उदयपुर (Udaipur). नीट- यूजी परीक्षा रविवार (Sunday) को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई. परीक्षा देकर केन्द्र से निकले अधिकतर परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव देखने को मिला. जिला मुख्यालय पर बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक हुई.
परीक्षार्थियों को सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आने की ही अनुमति के चलते अधिकतर परीक्षार्थी निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. समय से पहले आए कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के आसपास केंद्र खुलने का इंतजार करते हुए देखे गए. कई परीक्षार्थी अभिभावकों के साथ आए और परीक्षा में शामिल होने से पहले वह अंतिम समय तक परीक्षा केंद्रों के आसपास रिवीजन करते हुए देखे गए. उदयपुर (Udaipur) समेत देश के 499 शहरों में चार हजार परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा में लगभग 21 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें से लगभग एक लाख का चयन ही कट आॅफ मार्क्स के आधार पर हो सकेगा.