मुंबई (Mumbai) . नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 1 मार्च 2021 तक मुफ्त फास्टैग देने का ऐलान किया है. पहले इसे लगाने के लिए 100 रुपए शुल्क लगता था. यह सुविधा देश भर के 770 टोल प्लाजा में मुहैया कराया जाएगा. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा वाहन मालिकों को फास्टैग खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है. मौजूदा समय में फास्टैग 87 फीसदी जगहों में लग गया है. केवल 2 दिन में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिसमें 100 से अधिक टोल प्लाजा में 90 फीसदी तक कैश लेस हो गया है. 17 फरवरी 2021 तक फास्टैग के जरिए टोल प्लाजा में 60 लाख के लेनदेन हुए है और इनके जरिए 95 करोड़ से ऊपर की कमाई हुई है.
बता दें कि एनएचएआई ने फास्टैग को रीचार्ज करने के लिए देशभर में 40,000 से ज्यादा बूथ बनाए हैं. इसके अलावा इसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी रीचार्ज किया जा सकता है. आप एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पेटीएम के जरिए भी आप फास्टैग खरीद सकते हैं. हाइवे में चलने वाले लोगों के लिए माय फास्टैग एप लॉन्च किया गया है. जिसके जरिए यूजर्स अपने फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं. फास्टैग वॉलेट की निम्नतम सीमा को खत्म करने का फैसला किया है. अगर फास्टैग वॉलेट का बैलेंस नॉन-निगेटिव है तो यूजर्स को टोल प्लाजा पर रोका नहीं जाएगा. पिछले 2 दिनों में 2.5 लाख की रिकॉर्ड सेलिंग के साथ हाइवे यूजर्स से 100 फीसदी कैशलेस टोलिंग को जोरदार सपोर्ट मिला है.