कोरबा .निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे जनसमस्या निवारण शिविर ’’ निदान ’’ के आयोजन की अगली कड़ी मेंआज बालको जोन कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा. इसी प्रकार 26 फरवरी को दर्री जोन कार्यालय में, 01 मार्च को सर्वमंगला जोन कार्यालय में एवं 03 मार्च को बांकीमोंगरा जोन कार्यालय में निदान शिविर आयोजित होगा.
निगम द्वारा संबंधित वार्डो के नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन शिविरों में पहुंचे, अपनी समस्याएं बतायें ताकि उनका त्वरित निदान किया जा सके.
Please share this news