
Mumbai , 17 सितंबर . नवी Mumbai Police के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की टीन ने Sunday को 5.7 लाख रुपये की कोकीन रखने के आरोप में एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान एगबुलम माइकल ओकेवुचुकु के रूप में की गई है. एएनसी की टीम आरोपित से गहन छानबीन कर रही है.
मामले की छानबीन कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि एएनसी को नवी Mumbai के खारघर इलाके में ड्रग के साथ विदेशी नागरिक के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर एएनसी की टीम खारघर इलाके मेंनिगरानी कर रही थी. Saturday को देर रात जैसे ही नाईजीरियन नागरिक मौके पर पहुंचा, एएनसी की टीम ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली. नाईजीरियन नागरिक के पास 5.7 लाख रुपये की कोकीन मिली. इसके बाद एएनसी की टीम ने नाईजीरियन नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की गहन छानबीन जारी है.
/प्रभात
