Maharashtra

नवी मुंबई में 5.7 लाख रुपये की कोकीन के साथ नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

नवी Mumbai  में 5.7 लाख रुपये की कोकीन के साथ नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

Mumbai , 17 सितंबर . नवी Mumbai Police के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की टीन ने Sunday को 5.7 लाख रुपये की कोकीन रखने के आरोप में एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान एगबुलम माइकल ओकेवुचुकु के रूप में की गई है. एएनसी की टीम आरोपित से गहन छानबीन कर रही है.

  उद्धव ठाकरे ने परिवार संग किए लालबाग ‘राजा’ के दर्शन

मामले की छानबीन कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि एएनसी को नवी Mumbai के खारघर इलाके में ड्रग के साथ विदेशी नागरिक के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर एएनसी की टीम खारघर इलाके मेंनिगरानी कर रही थी. Saturday को देर रात जैसे ही नाईजीरियन नागरिक मौके पर पहुंचा, एएनसी की टीम ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली. नाईजीरियन नागरिक के पास 5.7 लाख रुपये की कोकीन मिली. इसके बाद एएनसी की टीम ने नाईजीरियन नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की गहन छानबीन जारी है.

  बिहार से दबोचा मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आरोपित

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds