Maharashtra

ठाणे में ऑस्कर अस्पताल से आनंदनगर जंक्शन तक सर्विस रोड पर नोपार्किंग

Thane में ऑस्कर अस्पताल से आनंदनगर जंक्शन तक सर्विस रोड पर नोपार्किंग

Mumbai , 28 अगस्त ( हि स): . Thane महानगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में इन दिनों कासारवडवली जंक्शन पर घोड़बंदर Thane चैनल पर पुल के काम के दौरान हल्के वाहनों को सर्विस रोड से गुजरना होगा. Thane में यातायात विभाग के Police उपायुक्त विनय कुमार राठौर के अनुसार इसके साथ ही अब भारी वाहन मुख्य सड़क से होकर जायेंगे..

  भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार के समर्थक नाराज

उल्लेखनीय है कि , घोड़बंदर रोड के Thane चैनल के साथ ऑस्कर अस्पताल से आनंदनगर जंक्शन तक सर्विस रोड के दोनों ओर 1.5 किमी. तक Thane में कोई पार्किंग नहीं की गई है.

बताया जाता है कि Thane के घोडबंदर रोड पर मेट्रो रेल का कार्य भी तेज गति से चल रहा है . इसके साथ ही इस मार्ग पर यातायात अधिसूचना के अनुसार कासारवडवली जंक्शन पर फ्लाईओवर के पूरा होने का काम भी चल रहा है,इसलिए यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी.

  अमरावती जिले में गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

Thane यातायात विभाग के Police उपायुक्त राठौर ने यह भी बताया कि यह Police वाहनों, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, ग्रीन कॉरिडोर, ऑक्सीजन गैस वाहनों और अन्य आवश्यक सेवा वाहनों पर यह प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा.

/रविंद्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds