मुंबई (Mumbai) . मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया (Media) के जरिए कभी अपनी फिटनेस को लेकर तो कभी अपने कपड़े को लेकर लगातार फैन्स के बीच चर्चा में बनी रहती है. इसी बीच अब मलाइका कैस्पर के साथ सड़कों पर घूमती नजर आई है. जी हां कैस्पर पर यह कोई इंसान नहीं मलाइका का डॉगी है. दरअसल मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो बांद्रा से हैं. वे अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ घूमती नजर आ रही हैं. मलाइका इस दौरान सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.
सेफ्टी का ध्यान रखते हुए उन्होंने मास्क भी लगा रखा है. बता दें कि कैस्पर संग वे खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उससे जुड़ी डिटेल्स शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन (Lockdown) फेज में मलाइका ने खुद को एक्सप्लोर किया. उन्होंने कई सारी डिसेज ट्राई कीं. उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए डिसेज की फोटोज भी प्रशंसकों के साथ साझा कीं. इसके अलावा उन्होंने बेटे अरहान खान के साथ लॉकडाउन (Lockdown) फेज में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उनके साथ की तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने शेयर कीं.