
Guwahati , 14 सितंबर . Central Governmentने पूर्वोत्तर में स्थायी शांति के लिए विभिन्न आतंकवादी समूहों के साथ शांति समझौतों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं. इसी बीच Thursday को अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स ने एक मुठभेड़ में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) के केवाईए समूह का एक उग्रवादी मार गिराया है.
अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स की 11वीं बटालियन की एक गश्ती टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एनएससीएन (केवाईए) का एक कैडर की मौत हुई है. मृतक की पहचान स्वयंभू कैप्टन जेम्स के रूप में हुई है. मृतक के पास से पिस्तौल, नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. कैडर का शव बरामद कर लिया गया है.
/ श्रीप्रकाश
