Haryana

नूंह में विधायक मामन खान की अदालत में पेशी आज

फोटो नंबर-01: नूंह दंगों का आरोपी विधायक मामन खान.

-अदालत परिसर में बढ़ाई सुरक्षा, इंटरनेट सेवाएं भी हैं बंद

गुरुग्राम, 19 सितम्बर . नूंह हिंसा के आरोपी फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की दूसरी बार रिमांड के बाद Tuesday को अदालत में पेशी होगी. इसके लिए अदालत व इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सोशल Media पर कोई किसी तरह की अफवाह ना फैले, इसके लिए क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं पहले से ही बंद हैं.

गौरतलब है कि 31 जुलाई 2023 को नूंह में उस समय उपद्रव हो गया था जब Haryana के विभिन्न जिलों से ब्रजमंडल यात्रा नूंह के पास नल्हड़ेश्वर मंदिर पहुंच रही थी. इस दौरान उपद्रवियों ने यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया था. हिंसा इतनी भडक़ गई कि सेेंकड़ों वाहनों को फूंक दिया गया. तभी से नूंह क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही. Curfew लगाया गया. इंटरनेट सेवाएं बंद की गई. आरोपियों की अब तक धरपकड़ जारी है. गत सप्ताह नूंह हिंसा भडक़ाने के आरोप में कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को Police ने jaipur से गिरफ्तार किया था.

  सिरसा: अपने संघर्ष की बदौलत भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए चौ. देवीलाल : रणजीत सिंह

उन्हें अदालत ने दो दिन के रिमांड पर भेजा था. रिमांड खत्म होने पर पेशी के दौरान उन्हें पहले के केस में तो जेल भेजा गया, लेकिन एक अन्य केस में फिर से दो दिन के रिमांड पर भेजा. दूसरा रिमांड Monday को खत्म होने के बाद अब Tuesday को मामन खान को एसआईटी अदालत में पेश करेगी. संभावना है कि अभी एसआईटी मामन खान से और पूछताछ करने के लिए रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी. Tuesday को मामन खान की पेशी से पहले ही Police के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए. लोगों को बिना काम के अदालत की तरफ जाने की मनाही रही.

  पलवल: रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को प्रदान किया जा रहा है स्थायी रोजगार: कृष्णपाल गुर्जर

/ईश्वर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds