Haryana

नूंह दंगों के आरोपी मामन खान को 14 दिन की जेल

फोटो नंबर-03: आरोपी विधायक मामन खान.

-दूसरी रिमांड अवधि समाप्त होने पर Tuesday को अदालत में किया गया पेश

-बयानों के कागजों पर साइन नहीं करने पर एक और धारा जोड़ी

गुरुग्राम/नूंह, 19 सितम्बर . नूंह दंगों में आरोपी कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका से आरोपी मामन खान को सीजेएम जोगेंद्र सिंह की अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. दो बार के रिमांड के बाद Tuesday को एसआईटी नूंह ने उन्हें अदालत में पेश किया था. इसके साथ ही मामन खान द्वारा अपने बयानों के कागजों पर साइन नहीं करने पर केस में एक और धारा जोड़ दी है.

  फतेहाबाद: डीसी ने किया खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण

jaipur से गिरफ्तारी के बाद विधायक मामन खान चार दिन से Police की गिरफ्त में थे. पहली बार में उन्हें अदालत में पेश करने के दौरान दो दिन के रिमांड पर भेजा गया था. रिमांड अवधि समाप्त होने पर पेशी के दौरान एसआईटी ने एक अन्य First Information Report में उनका रिमांड मांगा था. दूसरी बार भी दो दिन का रिमांड अदालत ने दिया. अदालत में दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट तक बहस चली. एसआईटी ने अदालत के समक्ष कहा कि कांग्रेस विधायक मामन खान पूरा सहयोग नहीं कर रहे. इसके साथ ही मामन खान ने अपने जो बयान दर्ज कराए, उन पर हस्ताक्षर करने से भी मना कर दिया. ऐसे में जांच को आगे बढ़ाने में परेशानी आ रही है.

  हिसार: रेप के आरोपी के परिजनों पर ईंटें बरसाई, बुजुर्ग महिला की मौत

बिना हस्ताक्षर के बयानों के कागजों को सत्यापित नहीं किया जा सकता. ऐसे में मामन खान पर एसआईटी ने धारा 180 के तहत भी केस दर्ज किया है. इस धारा का मतलब है कि एक लोक सेवक के समक्ष दिए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से मना करना. मामन खान के खिलाफ अब जो नया केस दर्ज किया गया है, उसमें उन्हें 3 महीने की जेल हो सकती है. साथ ही 500 रुपये जुर्माने का भी प्रावधान है. एसआईटी के समक्ष रिमांड पर पूछताछ के दौरान नूंह दंगों के आरोपी विधायक मामन खान ने घटना से संबंधित खुलासे तो कई किए, लेकिन उन्होंने अधिकारिक तौर पर बयानों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. ऐसे में उन बयानों का कोई औचित्य या सत्यता नहीं रह जाती.

  गुरुग्राम: नए भवनों के ऑडिट के लिए बिल्डर्स को एक सप्ताह में प्लान जमा कराने के निर्देश

/ईश्वर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds