Assam

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार अधिकारी

Red handed arrested agriculture officer
Red handed arrested agriculture officer

दरंग (असम), 12 सितंबर . राज्य के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि रिश्वत दिए बिना कोई काम ही नहीं आगे बढ़ता है. सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा लगातार एक के बाद एक दर्जनों सरकारी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है. बावजूद इसके भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं लेता है.

  साहित्य का उपयोग समाज और राष्ट्र हित के लिए हो : डॉ. जोशी

इसी कड़ी में आज भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की एक टीम ने दरंग जिले में अभियान चलायकर एक अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.

इस अभियान में जिला कृषि विभाग के अधिकारी बिद्युत तालुकदार को गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि जिला कृषि विभाग के अधिकारी बिद्युत तालुकदार को छापेमारी दल ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कथित तौर पर एक किसान से 3 हजार रुपये की रिश्वत ली है.

  गुवाहाटी में आयोजित असम पुलिस दिवस समारोह

/ श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds