

दरंग (असम), 12 सितंबर . राज्य के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि रिश्वत दिए बिना कोई काम ही नहीं आगे बढ़ता है. सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा लगातार एक के बाद एक दर्जनों सरकारी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है. बावजूद इसके भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं लेता है.
इसी कड़ी में आज भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की एक टीम ने दरंग जिले में अभियान चलायकर एक अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
इस अभियान में जिला कृषि विभाग के अधिकारी बिद्युत तालुकदार को गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि जिला कृषि विभाग के अधिकारी बिद्युत तालुकदार को छापेमारी दल ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कथित तौर पर एक किसान से 3 हजार रुपये की रिश्वत ली है.
/ श्रीप्रकाश
