Jharkhand

खूंटी में सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत

खूंटी में सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत

खूंटी, 14 सितंबर . खूंटी थानांतर्गत चलागी गांव की सोनी पहनाइन नामक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की सर्पदंश से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोनी Wednesday की रात जब अपने घर में सोई हुई थी, तभी जहरीले नाग सांप नेे उसे काट लिया. सांप के डंसते ही महिला की नींद खुल गई और सांप को पकड़कर उसे मार डाला. सर्पदंश की शिकार हुई महिला को देर रात सदर अस्पताल खूंटी लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. Thursday को खूंटी थाना की Police ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया.

  सांसद और विधायक ने किया गांधीपुर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का उद्घाटन, 50 गांव को मिलेगी निर्बाध बिजली

/ अनिल/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds