तोक्यो . जिन क्षेत्रों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले बढ़ रहे हैं वहां ओलंपिक मशाल रिले को रद्द किया जा सकता है. यह कहना है तोक्यो 2020 की प्रमुख सीको हाशिमोतो का. हाशिमोतो ने तोक्यो में कहा, ‘‘एक टीम है जिसने (मशाल रिले में) भाग लेने से इन्कार कर दिया है.
प्रत्येक क्षेत्र में वायरस की स्थिति लगातार बदल रही है, इसलिए हमें जल्द से जल्द निर्णय लेने की आवश्यकता है लेकिन साथ ही आखिरी क्षणों में बदलाव के लिये भी हमारा रुख लचीला होना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा ‘‘जिस माहौल में खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करें, उसमें हम प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने के लिये प्रतिबद्ध हैं. हमें इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी. समिति अप्रैल के आखिर में जापान में दर्शकों की संख्या को अंतिम रूप देगी.
Rajasthan news