
Varanasi ,19 सितम्बर . भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी(गणेश चतुर्थी)पर Tuesday को नमामि गंगे ने गणेश घाट पर स्वच्छता की अलख जगाई. कार्यकर्ताओं ने घाट के गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाने के बाद प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर सभी के लिए कल्याण, सुख- समृद्धि की कामना की.
प्रकृति के संरक्षक व दिव्य ज्ञान के प्रतीक भगवान गणेश की पर्यावरण संरक्षण की कामना से आरती भी उतारी. सदस्यों ने लोक मंगल की कामना से गणेश जी को मोदक का भोग लगाया. इस दौरान घाट पर जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, प्रणम्य शिरसा देवम गौरी पुत्रम विनायकम एवं वक्रतुंडाय एकदंताय गणेशाय धीमहि जैसे भजनों की गूंज रही. नमामि गंगे के राजेश शुक्ला ने कहा कि भगवान गणेश प्रकृति के संरक्षण का संदेश देते हैं. गंगा को स्वच्छ बनाना है, जिसके लिए हमें मिलकर शुरुआत करनी है. गणेश चतुर्थी के शुभ दिन हम यह संकल्प लें कि गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करेंगे. गंगा निर्मलीकरण के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
/श्रीधर/दिलीप
