Bihar

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने किसान सभा कराया

सम्मान करते हुए अग्रवाल
उद्घाटन

पश्चिम चम्पारण(बगहा), 18 सितम्बर .प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने एक किसान जनसभा का आयोजन बगहा के हरनाटांड़ स्थित एसएस हाई स्कूल में किया है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज यादव राष्ट्रीय किसान मोर्चा Bihar प्रभारी सह राष्ट्रीय Media प्रभारी तथा विशिष्ट अतिथि वरुण सिंह कमोडोर,शौर्य चक्र विजेता रहें. सभा में बहुसंख्यक संख्या में पुरुष व महिला ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के सम्मान में आदिवासी थारू समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक झमटा नृत्य जहाँ प्रस्तुत किया.वहीं स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीत और स्वागत गान गाया.

  दो अलग-अलग जगहों पर नदी में डूब कर दो की मौत

कार्यक्रम में मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने किसान हित मे कई योजनाओं का घोषणा किया, जिसमें गरीब परिवार के इलाज के लिए आर्थिक लाभ सहित किसानों को उन्नत खेती के लिए बीज और खाद को सस्ते दर पर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.

साथ ही फसल बीमा, पशु बीमा के लिए किसानों को लाभ देने की योजना का शुभरम्भ भी किया. ज्ञात हो कि यह क्षेत्र आदिवासी थारू बहुल क्षेत्र है, जहां आज भी 70 प्रतिशत जनता कृषि पर आधारित है, ऐसे में मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा किसान हित मे किया गया कार्य किसानों के लिए संजीवनी साबित होने वाली है.

  कटिहार निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन, आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपनारायण प्रसाद अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष थारू जनजाति कल्याण महासंघ ने किया. मंच संचालन -राष्ट्रीय कवि विनय विनम्र ने किया. मौके पर हरीश नायडूEx.सबमरीन कमांडर, आगंतुक अतिथि -वंशदीप मांझी असिस्टेंट कमांडेंट, 21वीं वाहिनी शस्त्र सीमा बल, प्रशांत कुमार आईएएस फर्स्ट डायरेक्टर, डाक्टर कृष्णमोहन राय, तकदीर अग्रवालसंरक्षक,मेरा स्वाभिमान, doctor शारदा प्रसाद उपमहामंत्री थारू जनजाति कल्याण महासंघ सह अध्यक्ष बौद्धिक विचार मंच थारू महासभा, हेमराज पटवारी -अध्यक्ष चौपारण तपा आदि मौजूद रहें.

  दूसरे चरण का संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित, पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष हुए शामिल

नाथ तिवारी

/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds