CRIME

एनजीओ संचालक की तहरीर पर ईंट से पीटकर कुत्ते को मारने के आरोप में केस दर्ज

एनजीओ संचालक की तहरीर पर ईंट से पीटकर कुत्ते को मारने के आरोप में केस दर्ज
एनजीओ संचालक की तहरीर पर ईंट से पीटकर कुत्ते को मारने के आरोप में केस दर्ज
एनजीओ संचालक की तहरीर पर ईंट से पीटकर कुत्ते को मारने के आरोप में केस दर्ज
एनजीओ संचालक की तहरीर पर ईंट से पीटकर कुत्ते को मारने के आरोप में केस दर्ज

Moradabad , 19 सितम्बर . Moradabad में एनीमल वेलफेयर एनजीओ के संचालक ने थाना सिविल लाइंस Police को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित हिमगिरी कालोनी में एक युवक ने कुत्ते को ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. इसका वीडियो सोशल Media पर वायरल हो रहा है. एनजीओ संचालक की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज आज थाना Police ने के दर्ज कर लिया.

थाना सिविल लाइंस के हिमगिरी कालोनी में शेखर चौहान एनीमल वेलफेयर नाम से एनजीओ चलाते हैं. उन्होंने बताया कि वह एनजीओ के माध्यम से लावारिस कुत्तों को दूध और खाना उपलब्ध कराने का काम करते हैं. उन्हें शिकायत मिली थी कि हिमगिरी कालोनी निवासी आरोपित कपिल भाटिया ने एक कुत्ते को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल Media पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक पहले कुत्ते को उकसाता है. इसके बाद युवक उस पर ईंट से एक के बार एक तीन वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर देता है. आस पड़ोस के लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उसके साथ भी अभद्रता की. इसके बाद आरोपित युवक वहां से चला गया. कुछ देर बाद कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया था. Police क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आज तहरीर के आधार पर आज आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

  झोपड़ी में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

गांव तारापुरी बछड़े को लाठी से पीटकर मारने के आरोप में केस दर्ज:

वहीं Moradabad के थाना सोनकपुर देहात के गांव तारापुरी में एक बछड़े को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला भी प्रकाश में आया है. मामले में थाना Police ने शिकायत मिलने के बाद नामजद आरोपित के खिलाफ Tuesday को सीएस और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया.

  राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड का सहायक अभियंता 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Moradabad के बिलारी सर्किल के थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव तारापुरी निवासी विशाल चौधरी ने Police दी तहरीर में बताया कि उनके गांव में एक गाय का बछड़ा घूमता रहता था. बीते 17 वह बछड़ा घूमते हुए गांव के ही भूरा के घर के सामने रास्ते पर पहुंच गया. आरोप है कि भूरा ने बछड़े को घेर कर उसके ऊपर लाठियों से हमला किया. एक के बाद एक कई वार बछड़े पर किये जिससे वह मर गया. बछड़े कीMurder करने के बाद भूरा उसे अपनी बैलगाड़ी में लादकर गोशाला के पास ले गया और गड्डा खोदकर दबा दिया था. मामले में Police क्षेत्राधिकारी बिलारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित भूरा के खिलाफ गोवध अधिनयम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

  दो लाख रुपए के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds