



Guwahati , 13 सितंबर . मोरान ऑटोनॉमस काउंसिल के अध्यक्ष तरुण माधव मोरान, देवेश्वर मोरान, एग्जीक्यूटिव मेंबर दीपेन बरुवा, हेम बरुवा मोरान, काउंसिल के सदस्य संतु मोरान, अच्युतम मोरान समेत 16 मोरान जनजाति के नेताओं ने Wednesday को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
Wednesday को प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता ने मोरान संप्रदाय के सभी नेताओं को भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल करवाया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोरान जनजाति के इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से ऊपरी असम में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी.
/ श्रीप्रकाश
