CRIME

एक क्विंटल से अधिक गांजे के साथ एक गिरफ्तार

arrested 0

सिलीगुड़ी, 17 सितंबर . एनजेपी थाने की Police ने एक क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम मिंटू सरकार है.

एनजेपी थाना से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात गुप्त सूचना पर फूलबाड़ी-1 नंबर अंचल के भोलामोड़ इलाके में अभियान चला कर एक चार पहिया वाहन को रोका गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो गुप्त चेंबरों से 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया. जिसका वजन एक क्विंटल 11 किलो है. जप्त गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य 11 लाख है. इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मिंटू सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि गांजा कूचBihar से Bihar ले जाया जा रहा था. Police आगे कि कार्रवाई में की गई है.

  हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds