Uttar Pradesh

लखनऊ में 22 को होगा एक दिवसीय दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन

प्रतीकात्मक चित्र 

Lucknow, 19 सितम्बर . जनपद के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 22 सितम्बर (Friday) को एक दिवसीय दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. रोजगार मेले में लगभग 20 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही हैं.

सहायक निदेशक (सेवा.) ने बताया कि सुबह दस बजे से शुरू हो रहे रोजगार मेले में केवल (मूक बधिर/अस्थि चलन वाले) दिव्यांगजन अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत होकर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है. अपने बायोडाटा की प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेगें. इसके लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा. यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है. अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है.

  वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक, काशी दर्शन के लिए बस चलाने पर चर्चा

उन्होंने बताया कि युवाओं,युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर “आत्म निर्भर भारत” अभियान को सफल बनाना तथा “हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है. सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है.

/बृजनंदन

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds