
उधमपुर/चिनैनी, 18 सितंबर . Jammu Srinagar राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटनीटॉप के पास कासर मोड नामक स्थान पर अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, फलस्वरुप बाइक पर सवार दो भाई राकेश चंद एवं राजेंद्र चंद पुत्र करतार चंद निवासी मदलोत, कुद गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत सीएचसी चिनैनी में पहुंचाया गया, यहां पर उपचार के दौरान राकेश चंद की मृत्यु हो गई जबकि राजेंद्र चंद को उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए Jammu मेडीकल कॉलेज भेज दिया गया. कुद Police ने इस संबंध में केस दर्ज करके जाच प्रारंभ कर दी है.
/रमेश
