Jharkhand

पलामू और गढ़वा में मिला डेंगू एक-एक मरीज, अलर्ट

जानकारी देते सीएस डा. अनिल कुमार

पलामू, 16 सितंबर . जिले में डेंगू का मरीज मिला है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मरीज को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और उसे घर पर ही रखा गया है. मामला जिले के चैनपुर प्रखंड के कंकारी से जुड़ा हुआ है. यहां के मदन विश्वकर्मा डेंगू से पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके घर के आसपास के लोगों का सैंपल लिया गया है. हालांकि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. संबंधित क्षेत्र में फागिंग की गई है और कई तरह के एहतियात बढ़ते जा रहे हैं.

Saturday को एमआरएमसीएच अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में सिविल सर्जन डा. अनिल सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पलामू एवं गढ़वा जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राप्त डेंगू बीमारी के सस्पेक्ट केस का सैंपल की जांच करायी गया. इस दौरान पलामू के 70 एवं गढ़वा के 24 सैंपल की जांच हुई. गढ़वा के टंडवा के एक मरीज की पुष्टि हुई. इसी तरह पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव से डेंगू का एक मरीज मदन विश्वकर्मा चिन्हित हुआ है.

  भारत दर्शन के लिए 20 बच्चों का दल देहरादून रवाना

मरीज के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. उसका इलाज कुशल चिकित्सक की देखरेख में घर पर ही हो रहा है. उस मरीज की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए पीड़ित के परिवार के सदस्यों को आवश्यक सुझाव दिये गये हैं. उसके घर के आस पास सफाई करायी गयी और फॉगिंग के जरिए मच्छररोधी उपाय किये गये. कंकारी गांव में अभियान चलाकर बुखार से पीड़ित सभी लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच करायी जा रही है.

  राशन की कालाबाजारी के खिलाफ उप प्रमुख की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की जा रही है. इलाज के दौरान डेंगू का संदेह होने पर उस मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा जाता है. अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए जीएनएम स्कूल के पास 20 बेड सुरक्षित रखा गया है. जहां केवल डेंगू के मरीज रखें जायेंगे. आवश्यक सुविधा उपलब्ध है. डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान तेज किया गया है. उन्होंने लोगों से अपने घरों के आस पास गंदा पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है. जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है.

  पलामू में एक बाइक चार सवार, हादसे में दो की मौत-दो गंभीर

/दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds