राजस्थान के उदयपुर में एक संक्रमित की मौत, छह जिलों में मिले कोरोना के 21 नए पॉजिटिव

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक संक्रमित की मौत, छह जिलों में मिले कोरोना के 21 नए पॉजिटिव

जयपुर (jaipur), 1 अप्रैल . राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना अब दिन-प्रतिदिन अपना दायरा बढ़ा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों में बढ़ोतरी से शासन-प्रशासन चिंतित है. प्रदेश में शनिवार (Saturday) को भी छह जिलों में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव सामने आए. इस बीच, आठ जिलों में 32 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले कम होकर 197 रह गए. दुखद यह रहा कि कोरोना के कारण उदयपुर (Udaipur) जिले में शनिवार (Saturday) को एक संक्रमित की मौत हो गई.

  गुवाहाटी-उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा शुरू, उदयपुर से हर बुधवार जाएगी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सभी 33 जिलों में शनिवार (Saturday) को 2036 सैम्पल्स की जांच की गई. इस दौरान जोधपुर (Jodhpur) में सात, अलवर (Alwar) और उदयपुर (Udaipur) में पांच-पांच, सवाई माधोपुर में दो तथा अजमेर (Ajmer) व जयपुर (jaipur) में एक-एक नया संक्रमित मिला. इस दौरान जयपुर (jaipur) और उदयपुर (Udaipur) समेत आठ जिलों में 32 संक्रमित रिकवर हुए. इस कारण सक्रिय मामले बढ़ नहीं पाए तथा 197 रह गए. दुखद स्थिति यह रही कि उदयपुर (Udaipur) जिले में कोरोना के कारण एक संक्रमित की मौत हो गई. इसे मिलाकर अब तक कोरोना से राजस्थान (Rajasthan) में 9662 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.

  मुख्यमंत्री ने मनसा माता पहाड़ी हादसे पर व्यक्त की संवेदना

/रोहित

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

पेसिफिक मे विश्वविद्यालय, शोध पद्वतियॉ में नई प्रवृतियाँ पर राष्ट्रीय ऑनलाईन कार्यशाला का शुभारंभ

पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर (Udaipur) के पी.जी. स्टडीज डिपार्टमेंट में 30 मई से 06 जून 2023 …