
जयपुर (jaipur), 1 अप्रैल . राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना अब दिन-प्रतिदिन अपना दायरा बढ़ा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों में बढ़ोतरी से शासन-प्रशासन चिंतित है. प्रदेश में शनिवार (Saturday) को भी छह जिलों में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव सामने आए. इस बीच, आठ जिलों में 32 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले कम होकर 197 रह गए. दुखद यह रहा कि कोरोना के कारण उदयपुर (Udaipur) जिले में शनिवार (Saturday) को एक संक्रमित की मौत हो गई.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सभी 33 जिलों में शनिवार (Saturday) को 2036 सैम्पल्स की जांच की गई. इस दौरान जोधपुर (Jodhpur) में सात, अलवर (Alwar) और उदयपुर (Udaipur) में पांच-पांच, सवाई माधोपुर में दो तथा अजमेर (Ajmer) व जयपुर (jaipur) में एक-एक नया संक्रमित मिला. इस दौरान जयपुर (jaipur) और उदयपुर (Udaipur) समेत आठ जिलों में 32 संक्रमित रिकवर हुए. इस कारण सक्रिय मामले बढ़ नहीं पाए तथा 197 रह गए. दुखद स्थिति यह रही कि उदयपुर (Udaipur) जिले में कोरोना के कारण एक संक्रमित की मौत हो गई. इसे मिलाकर अब तक कोरोना से राजस्थान (Rajasthan) में 9662 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.
/रोहित