Maharashtra

जलगांव में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से एक की मौत

जलगांव में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से एक की मौत

Mumbai , 29 अगस्त . जलगांव जिले में शिवाजी नगर के अमर चौक पर स्थित पाठक नामक तीन मंजिला बिल्डिंग Tuesday को अचानक गिर गई. इस घटना में बिल्डिंग की मालकिन राज सुरेश पाठक (70 साल) की मौत हो गई. हालांकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

यह बिल्डिंग तकरीबन 70 साल पुरानी थी. इसे जलगांव नगर निगम ने जर्जर घोषित कर दिया था और इसमें कोई रहता नहीं था. आज सुबह राज पाठक दो लोगों के साथ बिल्डिंग में पूजा करने गई थीं. इसी दौरान बिल्डिंग अचानक गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. काफी देर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने राज सुरेश पाठक के शव को मलबे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

जलगांव जिले के संरक्षक मंत्री गुलाबराव पाटिल, महापौर जय शशि महाजन, Collector आयुष प्रसाद, नगर आयुक्त डॉ. विद्या गायकवाड़, Police उपाधीक्षक संदीप गावित, नगर निगम की निर्माण स्वास्थ्य और आपातकालीन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यहां चल रहे राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds