
कामरूप (असम), 26 मई . कामरूप (ग्रामीण) जिला के बोको थानांतर्गत लामपारा इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
पुलिस (Police) सूत्रों ने आज बताया है कि यह घटना बोको पुलिस (Police) स्टेशन के तहत लामपारा के पास हुई. ट्रेन दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान भूपेन बर्मन (45) के रूप में हुई है.
यह घटना बीती रात बारिश और तेज हवाओं के बीच हुई. भूपेन बर्मन लामपारा का निवासी बताया गया है. शव को पुलिस (Police) ने अपने कब्जे में लेकर बोको पुलिस (Police) ले गयी, बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है.
/ श्रीप्रकाश