Jharkhand

पलामू के कारीमाटी घाटी में यात्रियों से लूटपाट, एक को मारी गोली

जख्मी मुर्तजा अंसारी

पलामू, 15 सितंबर . जिले के पांकी-बालूमाथ मुख्य मार्ग पर पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीमाटी घाटी में Thursday की देर रात Passengers के साथ लूटपाट की गयी. बदमाशों ने हथियार के बल पर नकदी के साथ महिलाओं के गहने भी लूट लिए. इस बीच एक वाहन के नहीं रुकने पर बदमाशों ने चालक को गोली मार दी. गोली चालक के पैर में लगी, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जख्मी हालत में उसे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

  सुदना के टेम्पो चालक की बिहार में मौत

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कई लोगों के मोबाइल, पैसे और महिलाओं के गहने लूट लिए. डकैतों की संख्या छह थी. सभी हथियार एवं लाठी डंडे से लैस थे. गोली लगने से घायल वाहन चालक की पहचान Ranchi के चान्हों के पंडरी के रहने वाले मुर्तजा अंसारी (45) के रूप में हुई है. उसे रात 12.15 बजे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया. Friday सुबह 10 बजे पांच डाक्टरों की टीम ने उसके जांघ का ऑपरेशन किया और 315 बोर की गोली निकाली. इसके बाद वह 11 बजे अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चला गया. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

  मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई गड़बड़ियां

पांकी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि घटना के संबंध में किसी यात्री ने मामला दर्ज नहीं कराया है. मौखिक सूचना पर मार्ग डकैतों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि पलामू के पांकी और लातेहार के हेरहंज के बीच सुनसान कारीमाटी घाटी मार्ग डकैती के लिए कुख्यात रहा है. पूर्व में लूटपाट, नक्सली हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं. लंबे समय बाद लूट की घटना से Police महकमा सकते में पड़ गया है.

  आयुक्त ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा, छात्रों ने प्रैक्टिकल के लिए मांगा मृत शरीर

/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds