
Mumbai , 17 सितंबर . पालघर इलाके में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग को 18.66 करोड़ रुपये का चुना लगाने वाले व्यापारी को जीएसटी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की छानबीन जीएसटी अधिकारी कर रहे हैं.
जीएसटी अधिकारी ने Sunday को बताया कि पालघर में एक गुप्त सूचना के आधार पर सीजीएसटी पालघर आयुक्तालय की जांच शाखा के अधिकारियों ने मेसर्स अर्चना इम्पेक्स के मालिक धीरेन चंद्रकांत शाह ने जीएसटी की रकम कम करने के लिए 18.66 करोड़ रुपये के फर्जी कागज-पत्र जीएसटी विभाग को सौंपे थे. इस सूचना की जांच के बाद जीएसटी अधिकारियों ने धीरेन चंद्रकांत शाह को गिरफ्तार कर लिया है.
/प्रभात
