मुंबई (Mumbai) . पेट्रोल (Petrol) और डीजल की आसमान छूती कीमतों से परेशान आम आदमी को अब प्याज भी रुलाने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के थोक बाजार में प्याज का भाव 50 रुपए के करीब चल रहा है. वहीं इसकी खुदरा कीमत 65 से 75 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.
बता दें पिछले डेढ़ महीने में प्याज का भाव दोगुना (guna) हो गया है. वहीं सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में ही प्याज का भाव दो दिन में 1000 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया है. खबरों के मुताबिक लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक भाव पिछले 2 दिनों में 970 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 4200-4500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया. नासिक के लासलगांव से देश भर में प्याज भेजा जाता है.
कुछ समय पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) में बेमौसम बरसात होने और ओले पड़ने की वजह से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इससे थोक मंडी में प्याज की आवक कम हो गई. प्याज महंगा होने की यही सबसे अहम वजह बताई जा रही है. शनिवार (Saturday) को लासलगांव में प्याज का औसत भाव 4250-4,551 प्रति क्विंटल के करीब था. खरीफ वैरायटी के प्याज के लिए इसका भाव 3,870 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था. एक व्यापरी के मुताबिक बारिश के चलते प्याज की कीमत में इजाफा हुआ है. 20 फरवरी को लासलगांव मंडी में प्याज के भाव 3,500-4,500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था. आने वाले दिनों में प्याज के और महंगा होने की आशंका है. कई व्यापारियों ने बताया कि खरीफ फसलों की आपूर्ति में कमी आई है. प्याज के दाम ऐसे समय में बढ़ रहे हैं जब देशभर में नए कृषि कानून को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.