उदयपुर (Udaipur). भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरु युवा केन्द्र उदयपुर (Udaipur) द्वारा मंगलवार (Tuesday) को जिला स्तरीय राट्रीय युवा संसद का ऑनलाइन आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि चितौडगढ़ सांसद (Member of parliament) सी.पी.जोशी ने दूरभाष पर राष्ट्रीय युवा संसद की सफलता की शुभकामना देते हुए कहा कि युवा देश की अमूल्य धरोहर है. उन्होंने युवाओं को राष्ट्र के विकासात्मक कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया.
जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस राष्ट्रीय युवा संसद मे उदयपुर (Udaipur), राजसमंद, चितौड़गढ़, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा (Banswara) , पाली, भीलवाड़ा एवं प्रतापगढ़ जिले के 18 से 25 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई.
राष्ट्रीय युवा संसद में निर्णायक डॉ. रश्मी कुमावत, डॉ. अमृता पांडे, डॉ. कुंजन आचार्य एवं सेवानिवृत मण्डल वन अधिकारी गोविंद प्रसाद सक्सेना थे. इस अवसर पर केन्द्र के राज्य निदेशक डॉ. भुवनेश जैन, उपनिदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित, प्रो. फरहद बानो, व डॉ. सुधीर जैन भी ऑनलाइन जुड़े रहे. युवा संसद मे भाग लेने वाले युवाओं को आवंटित विषय पर 4 मिनट बोलने का अवसर दिया गया. प्रत्येक जिले से श्रेष्ठ 2 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया.