मुंबई (Mumbai) . भारतीय ताइक्वांडो ने घोषणा की कि कोरोना महामारी (Epidemic) को देखते हुए उसकी पहली स्पीड किकिंग चैम्पियनशिप वर्चुअली 14 से 18 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. इस टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार एथलीट को एक मिनट के अंदर ज्यादा से ज्यादा ‘किक’ लगाने होते हैं. इस स्पर्धा के दौरान प्रतिभागियों को ऑनलाइन जजों द्वारा अंक दिये जायेंगे जो ‘किक’ की संख्या और पूर्ण प्रदर्शन के हिसाब से होंगे. उसी के अनुसार विजेताओं का निर्णय होगा.
Please share this news