Delhi

जी20 सम्मेलन के दौरान केवल एक ही मेट्रो स्टेशन यात्रियों के प्रवेश और निकासी के लिए रहेगा बंद

दिल्ली मैट्रो

New Delhi, 04 सितंबर . दिल्ली Police ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया है. केवल Supreme court मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे और बाकी मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे Passengers के लिए खुले रहेंगे.

  दिल्ली को मिली 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

इससे पहले दिल्ली Police ने Saturday को डीएमआरसी को पत्र लिखकर 39 मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद रखने का अनुरोध किया था. इसका मकसद जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. इसमें शामिल स्टेशन वे थे, जिनके आसपास से वीवीआईपी काफिला गुजरता, मेहमान नेता ठहरते.

  इस्कॉन द्वारका में मनाया नौका विहार उत्सव

अब दिल्ली Police के नए आदेश के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के लिए नई गाइडलाइन यह है कि Passengers का प्रवेश और निकास केवल Supreme court मेट्रो स्टेशन पर ही प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि मेट्रो यहां से गुजरती रहेगी.

/आशुतोष

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds