
अनंतनाग, 19 सितंबर . जिले के कोकरनाग में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का अभियान Tuesday को सातवें दिन भी जारी रहा.
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद गडोले वन क्षेत्र में Tuesday को भी कोकेरनाग के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग अभियान में शामिल 27 वर्षीय सिपाही प्रदीप सिंह 13 सितंबर से लापता थे और Monday शाम उसका शव मिला है. सुरक्षाबलों को आशंका है कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग में मुठभेड़ में बलिदान हुए चार अधिकारियों के बाद इस इलाके के आतंकी छिपे हैं.
