कराची . द. अफ्रीका के साथ 26 जनवरी से शुरु हो रही घरेलू क्रिकेट सीरीज के लिए शुक्रवार (Friday) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा होगी. पाके के नये मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम इस घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट चार से आठ फरवरी तक रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद लाहौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे. वसीम ने कहा कि एक सप्ताह बाद ही टीम के खिलाड़ियों की तादाद 16 कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि टीम को अंतिम रुप देने से पहले वह कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और प्रांतीय टीमों के मुख्य कोचों से विचार विमर्श करेंगे.
Please share this news