Haryana

पलवल: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Palwal: Bike riding youth dies after being hit by speeding car

पलवल, 18 सितंबर . जैंदापुर गांव के फॉर्म हाउस से Monday को काम निपटाकर लौट रहे पेंटर की बाइक में पलवल-सोहना मार्ग पर वैगनार कार ने टक्कर मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. गदपुरी थाना Police ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

  आशा वर्कर्स ने 10 अक्टूबर तक बढ़ाई हड़ताल, 29 को सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया

गुरूग्राम जिला निवासी महाबीर ने Police को दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई करणवीर पेंटर का काम करता था. 17 सितंबर को उसका भाई काम से जिला पलवल के जैंदापुर गांव गया था. काम निपटाने के बाद जब उसका भाई अपनी बाइक पर वापस गांव के लिए लौट रहा था, तभी जैंदापुर गांव के निकट तेज गति से आ रही वैगनार कार ने टक्कर मार दी. जिसकी सूचना उसे उनके गांव के ही निवासी विनोद ने फोन पर दी. सूचना मिलते ही पीड़ित मौके पर पहुंचा तो पता चला कि करणवीर को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया है. वह अस्पताल पहुंचा तो वहां पता चला कि दुर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो चुकी है. पीड़ित ने इसकी शिकायत गदपुरी थाना की धतीर Police चौकी पर दी.

  हिसार : आचार्य शिवपूजन मिश्र आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने Monday को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी वैगनार कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. Police वैगनार कार के नंबर के आधार पर उसके चालक का पता लगाने में जुटी हुई है.

  हिसार: दैनिक आहार में मोटे अनाज से बने व्यंजनों को शामिल करें: डॉ. मंजू मेहता

/ गुरुदत्त

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds