West Bengal

पांडुआ बीडीओ आवास पर पंचायत कर्मचारियों ने दिया धरना

पांडुआ बीडीओ आवास पर पंचायत कर्मचारियों ने दिया धरना

हुगली, 19 सितंबर . पांडुआ के एक तृणमूल नेता पर पंचायत कर्मियों ने दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाया और Tuesday को वे हाथों में तख्तियां लेकर बीडीओ आवास पर धरने पर बैठ गए. इस धरने में प्रखंड के सभी पंचायतों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस कारण इस दिन क्षेत्र में दुआरे सरकार शिविर रद्द कर दिया गया.

  चक्रवात को लेकर सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक

आरोप है कि पांडुआ ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष संजय घोष गत 14 तारीख को पार्टी के लोगों को पांडुआ के हरलदासपुर पंचायत में ले गये. उन्होंने पार्टी की बैठक करने के लिए पंचायत का मीटिंग हॉल खोलने को कहा. लेकिन, मौजूद कर्मचारियों ने पंचायत के कार्यावधि में पार्टी की बैठक नहीं होने दी. आरोप है कि इसके बाद तृणमूल नेता ने एक निर्माण मजदूर के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने अन्य कर्मचारियों पर भी अभद्र टिप्पणी की और उन्हें मारने-पीटने की धमकी भी दी. घटना की तस्वीर सोशल Media पर वायरल होने के बाद हर ओर घटना की निंदा हुई.

  हिन्दमोटर में एनडीआरएफ के सहयोग से चला स्वच्छता अभियान

बहरहाल, पंचायत कर्मचारियों ने मामले की शिकायत बीडीओ से की और तृणमूल नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. /धनंजय

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds