उदयपुर (Udaipur). लकवाग्रस्त रोगी की जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजी विभाग में दो सप्ताह में डबल करोटेड एंजियोप्लास्ट की गई. इसके बाद मरीज पूरी तरह लकवा मुक्त होकर चलते हुए घर को लौटे.
पिछले दिनों जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की इमरजेंसी (Emergency) में 65 वर्शीय व्यक्ति को परिजन दाएं हिस्से में लकवाग्रस्त हालत में लेकर पहुंचे थे. उस समय उनके चेहरे पर भी लकवा दिखाई दे रहा था और बोलने में भी दिक्कत हो गई थी. इस पर इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. तरूण माथुर ने विभिन्न जांचों के बाद रोगी के बाएं हिस्से की मुख्य धमनी में करोटेड एंजियोप्लास्ट करते हुए स्टंटिंग की.
इस दौरान बाएं हिस्से में भी 90 प्रतिशत तक ब्लॉकेज पाया गया. उसका बाएं हिस्से की एंजियोप्लास्ट के दो सप्ताह बाद करोटेड एंजियोप्लास्ट की गई. इस डबल करोटेड एंजियोप्लास्ट के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए और मरीज की बोली में आया परिवर्तन और लकवाग्रस्त हिस्सा भी दूर हो गया.