
दिल्ली, 25 अगस्त . सागरपुर के दुर्गा पार्क स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में Friday दोपहर मिड डे मील खाने के बाद बीमार हुए बच्चों के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. परिवार वालों का कहना है कि स्कूल वालों ने इतनी बड़ी घटना होने के बाद उन्हें सूचना नहीं दी. कहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद स्कूल की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली.
इन्द्रपुरी में रहने वाली ऊषा ने बताया कि वह करीब 10 साल से यहां रह रही है. उनके तीन बच्चे हैं. आठ वर्षीय बड़ी बेटी सुबह की शिफ्ट में निगम प्रतिभा स्कूल में पढ़ती है जबकि उनका बेटा दोपहर की शिफ्ट में पढ़ता है. वह घर में काम कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने शोर सुना की स्कूल में बच्चे बेहोश हो गए हैं. वह तुरंत स्कूल पहुंची तो पता चला कि कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें उनकी बेटी भी शामिल है.
ऊषा का आरोप है कि स्कूल वालों ने कहने के लिए तो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद ग्रुप में कोई सूचना नहीं दी. वह पिछले एक घंटे से स्कूल प्रशासन से पूछ रही है कि उनके बच्चे को किस अस्पताल में भर्ती कराया है. स्कूल वाले बताने को तैयार नहीं है. वहीं अंजलि ने बताया कि उनका नौ साल का बच्चा भी यहां सातवीं क्लास में पढ़ता है. पड़ाेस वालों ने घटना के बारे में बताया. मिड डे मिल खाने के बारे में पूछे जाने पर अंजलि ने बताया कि वह अपनी बेटी को रोज खाना पैक करके देती है. उन्होंने खुद बच्चों को बाहर का खाने से मना किया है. अंजलि ने बताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद स्कूल प्रशासन को परिवार वालों को बताना चाहिए था लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें जानकारी नहीं दी और न ही किस अस्पताल में भर्ती कराया है यह बताया. स्कूल वालों का कहना है कि दो अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया है. अंजलि का कहना है कि आज कि घटना के बाद वह अपने बच्चों का स्कूल चेंज करेंगी.
कैलाशपुरी में रहने वाले राकेश ने बताया कि उनकी 11 साल का बेटा इस स्कूल में पढ़ता है. वह मजदूरी का काम करते हैं. राकेश का कहना है कि अगर उनके पास पैसे होते तो वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाते. अच्छे स्कूल में कम से कम इस तरह की घटना तो नहीं होती.
/ अश्वनी/प्रभात
