Udaipur. Bollywood एक्ट्रेस परिणीति चौपड़ा Parineeti Chopra-Raghav Chadha और आम आदमी पार्टी के Member of parliament राघव चड्ढा की शादी का अब इंतजार खत्म हो गया है और दोनों की शादी की डेट और वेन्यू सामने आ गए हैं.
परिणीति और राघव 25 सितंबर को लेकसिटी की लीला पैलेस में शादी करने जा रहे हैं. परिणीति चौपड़ा और राघव चड्ढा के 23 सितंबर से ही प्री वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इस समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की खबर है. अधिकतर मेहमानों को ओबेरॉय Hotel में ठहराया जाएगा.
परिणीति और राघव को जब साल की शुरुआत में साथ में स्पॉट किया तभी से इस बात की अफवाह उड़नी शुरू हो गई थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद वो दिन भी आया जब कपल ने अपनी रिलेशनशिप को आॅफिशियल किया और सगाई की घोषणा की. दिल्ली के कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई का रंगारंग कार्यक्रम 13 मई को हुआ था.
