Assam

भाजपा कार्यालय में पार्टी की सांगठनिक बैठक संपन्न

Organizational meeting in BJP office held
Organizational meeting in BJP office held
Organizational meeting in BJP office held

Guwahati , 12 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता की अध्यक्षता में आज प्रदेश मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, सांगठनिक महासचिव जीआर रवींद्र राजू, राष्ट्रीय सचिव और Member of parliament कामाख्या प्रसाद तासा, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली उपस्थित रहे.

  तूफान, भीषण कृत्रिम बाढ़ की चपेट में गुवाहाटी

इस संगठनात्मक बैठक में पार्टी के सभी पहलुओं को शामिल करते हुए आनेवाले समय में पार्टी को आगे ले जाने के लिए आवश्यक सभी संगठनात्मक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया.

इस बैठक में भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में पार्टी के सांगठनिक ढांचे को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. आगामी Lok Sabha चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन के स्तर पर पार्टी द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की चर्चा की गई. बैठक को पार्टी अध्यक्ष भवेश कलिता, Chief Minister डॉ सरमा, सांगठनिक महासचिव जीआर रविंद्र राजू समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

  दो अक्टूबर से असम में बंद होंगी 250 मिली पानी की बोतलें

/ श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds