
jaipur, 19 सितंबर . भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने Tuesday को जैन धर्म के पर्वाधिराज पर्युषण में संवत्सरी के पावन पर्व की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Member of parliament सी पी जोशी ने कहा की जीवन में क्षमा का बहुत बड़ा महत्व है. क्षमा वीरस्य भूषणम अर्थात क्षमा मांगने वाला क्षमा करने वाले से बड़ा होता है. पर्युषण पर्व के दिन सालभर में हमसे जाने अनजाने में मन,वचन,कर्म,आचार,विचार और व्यवहार से जिन जिन का भी मन दुखा हो उन सभी से उदार हृदय से हम क्षमा याचना कर लेते हैं. इससे व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और हमारे मस्तिष्क से एक बहुत बड़ा बोझ उतर जाता है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह पर्व अपने आत्मावलोकन का पर्व भी है. यह पर्व हमें सिखाता है कि गत वर्ष हमने जो गलतियां की है उन्हे आने वाले समय में दोहराया नहीं जाए, और जिन बातों से सामने वाले व्यक्ति को ठेस पहुंचती हो उनसे दूर रहा जाए.
आज लोकतंत्र के पवित्र स्थल संसद के नवीन भवन के शुभारंभ पर Prime Minister Narendra Modi ने भी जैन धर्म के पावन पर्व पर्युषण संवत्सरी पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. नए संसद भवन से क्षमा के महत्व को उच्चारित करते हुए सभी देशवासियों को मिच्छामी दुक्कडम कहकर क्षमायाचना की है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने भगवान महावीर स्वामी से प्रार्थना करते हुए चारों ओर सर्वत्र प्रेम, सदभाव और शांति का वातावरण की कामना की है.
सैनी/ईश्वर
