मैनपुरी . समूचे जिला में माह जनवरी में सर्दी अपने सबाब पर आती दिख रही है.मौसम का मिजाज लगातार तल्ख होता जा रहा है. लगातार चल रही बर्फीली हवाओ से जहां गलन बढ़ गई है वहीं जनमानस के साथ साथ पशु और पक्षियों पर भी कड़कड़ाती सर्दी ने खासा प्रभाव डाला है. बुधवार (Wednesday) को भी नगर व आसपास तथा दूरदराज के क्षेत्रों में ठंडी वर्फ़ीली हवाओं के झोंके माह जनवरी का अहसास दिलाते रहे. इससे लोंगो को खासकर बाइक सवारों को आवागमन में भारी परेशानी हुई.
सोमवार (Monday) से मौसम में आये बदलाव का असर साफ देखा गया सुबह से ही घना कोहरा छाजाता है.बुधवार (Wednesday) को सदर बाजार में केविल खराब होजाने से देर रात बिजली गायब हो गयी जो बिजली कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे चालू हो सकी.अधिकांस लोग कड़ाके की सर्दी के कारण घरो में ही दुबकने और आग के सहारे बैठने को मजबूर रहे. दोपहर 2 बजे तक बर्फीली हबायें चलती रही 2 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और धूप के दर्शन हुए तब कही जाकर लोंगो को थोड़ी राहत मिली,पर कुछ देर के बाद फिर से सर्दी का साम्राज्य कायम हो गया. मैनपुरी नगरपालिका ने अलाव जलने पर भी कोई ध्यान दिया गया है. नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अभय रंजज ने बस स्टैंड,सदर बाजार, प्राइवेट बस स्टैंड,स्टेट बैंक (Bank) तथा थाना आदि जगहों पर अलाव जलबाये. जहाँ लोगों ने सर्दी में गर्मी का अहसास प्राप्त किया.अधिकांश किसानों का कहना है कि गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए सर्दी जरूरी है.