नई दिल्ली (New Delhi) ( ). भारतीय टीम की दूसरे टेस्ट में जीत के बाद खुशी के पलों में जब कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गले मिले तो यह वीडियो वायरल होना तय था. इस वीडियो को देखकर लोगों ने सवाल भी उठाये हैं. इसमें रोहित और विराट एक दूसरे से आंखें नहीं मिला रहे थे. विराट-रोहित के बीच अनबन की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं. इसलिए वीडियो देखकर लोगों का संदेह भी बढ़ गया.
हाल में ही रोहित के चोटिल होने को लेकर खासा विवाद भी हुआ था. कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में मीडिया (Media) से कहा था कि उन्हें रोहित की इंजरी को लेकर कोई जानकारी नहीं है. विराट ने कहा था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए और उनकी चोट को लेकर अब क्या हालात है इस पर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. विराट के इस बयान के बाद बीसीसीआई को हस्तक्षेप कर रोहित की फिटनेस को लेकर बयान तक देना पड़ा था. एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों क्रिकेटरों के बीच कई बड़ी साझेदारियां हुई हैं पर टेस्ट मैचों में उन्होंने एक साथ लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की. इस सीरीज से पहले रोहित और विराट ने एक साथ साल 2020 में वनडे मैचों में हिस्सा लिया था.