RAJASTHAN

कांग्रेस के राज में जनता त्रस्त, युवा, किसान और महिलाओं के साथ हुआ धोखा : नारायण पंचारिया

प्रेसवार्ता में पंचारिया.

Jodhpur , 19 सितंबर . Jodhpur के ओसियां में Tuesday को परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया.

उन्होंने कहा कि हमारी यह यात्रा चार सितंबर को रामदेवरा से शुरू हुई, जिसका लक्ष्य दो हजार 561 किलोमीटर चलकर 51 विधानसभा से सीटों से गुजरना था. इसमें से सिर्फ अब नौ विधानसभा क्षेत्र ही शेष बचे है. हमारे विजय रथ को जनता का अपार समर्थन मिला है. जिससे ये जाहिर होता है कि कांग्रेस की इस भ्रष्ट और नकारा सरकार से जनता परेशान है और जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. पंचारिया ने कहा कि हमने परिवर्तन संकल्प यात्रा से पहले प्रदेश में 200 रथों के माध्यम से जनआक्रोश यात्रा निकाली थी. इसके माध्यम से हमने यह जानने की कोशिश की थी कि जनता की क्या अपेक्षा है. जनता में भ्रष्टाचार का क्या असर है. जनआक्रोश यात्रा में हमने शिकायत पेटिका रखी, जिसमें हमें एक लाख 84 हजार शिकायतें मिली. ये शिकायतें बताती है कि जनता इस नकारा, भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से कितनी त्रस्त है. ये जनता का फैसला था कि भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालें. पहले प्रदेश में एक यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन हमने इसका स्वरूप बदल दिया. भाजपा ने चारों दिशाओं से इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार पर हमला करने का फैसला किया, इसलिए ये यात्रा चारों दिशाओं से निकाली गई है.

  विश्व नदी दिवस पर द्रव्यवती के पुनर्जीवन का संदेश

पंचारिया ने कहा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवा, किसान और महिलाओं के साथ धोखा किया है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, प्रदेश में गुंडाराज है. आजाद भारत में ऐसा दृश्य पहली बार देखने को मिला है कि सचिवालय में फाइलों की जगह Gold मिल रहा है, नोटों की गड्डियां मिल रही है, लेकिन कांग्रेस की सरकार अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. पंचारिया ने कहा कि संसद में राहुल गांधी आंख मार कर एक महिला का अपमान करते हैं, वैसा ही वाक्या Rajasthan की विधानसभा में दोहराया गया. कांग्रेस की सरकार में मंत्री शांति धारीवाल रेप के मामलों को लेकर कहते हैं कि Rajasthan मर्दों का प्रदेश है. इससे कांग्रेस सरकार की मानसिकता साफ दिखती है कि वो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितनी प्रतिबद्ध है. भाजपा ने तय किया है कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक कांग्रेस की कुरीतियों को जनता तक पहुंचाना है. कांग्रेस की इस स्थिति इस कदर हो जाएगी, जैसे उनके एक नेता ने कहा था कि कांग्रेस के विधायक इतने ही बचेंगे कि एक फॉर्च्यूनर में बैठ कर आएंगे.

  कांग्रेस समन्वयक धौलपुर पंहुचीं,कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

प्रेसवार्ता में यात्रा के सह संयोजक जोगेश्वर गर्ग, भाजपा प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा, प्रदेश मंत्री सांवला राम देवासी, जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, यात्रा Media प्रभारी अशोक सिंह शेखावत, पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल, शम्भू सिंह खेतासर मौजूद रहे.

/रोहित

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds