पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब

पेट्रोल (Petrol) पंप के लोगो का फाइल फोटो 

नई दिल्ली (New Delhi), 27 मई . अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख है. पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 77 डॉलर (Dollar) प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 73 डॉलर (Dollar) प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

  नायरा एनर्जी भी पीएसयू से एक रुपये सस्ता बेच रही है पेट्रोल-डीजल

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार (Saturday) को दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल (Petrol) 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल (Petrol) 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल (Petrol) 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है.

  वित्त मंत्री ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने पर चिदंबरम को दिया जवाब

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के अंतिम दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.69 डॉलर (Dollar) यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 76.96 डॉलर (Dollar) प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.84 डॉलर (Dollar) यानी 1.17 फीसदी उछलकर 72.67 डॉलर (Dollar) प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

  अमेरिका में डेट सीलिंग डील से ग्लोबल मार्केट में रौनक, एशियाई बाजारों में भी बढ़त

/प्रजेश शंकर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

कच्चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली (New Delhi), 31 मई . अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में …