UDAIPUR

उदयपुर में सरकारी स्कूल में भ्रष्‍टाचार का पिलर गिरा बच्चों पर, दो छात्राओं की मौत

Rajasthan में सरकारी स्कूल का घटिया पिलर गिरा बच्चों पर, 2 छात्राओं की मौत

Udaipur . Udaipur शहर के समीपवर्ती जोगी तालाब गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में Wednesday को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में छात्राओं की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गए. हादसे ने स्कूल में किए गए निर्माण की भी पोल खोल दी.

दरअसल, स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ का आयोजन था. ऐसे में मटकी बांधने के लिए रस्सी बांधी गई. रस्सी का एक छोर झंडा लगाने वाले पोल पर बांधा गया और दूसरा पानी की टंकी पर. रस्सी पर जोर पड़ते ही पोल पिलर सहित नीचे आ गया.

  मुख्यमंत्री गहलोत 3 अक्टूबर को उदयपुर में पर्यटन हितधारकों से करेंगे चर्चा

दरअसल, पोल का पिलर स्कूल की छत की मुंडेर पर बनाया गया था और उसका आधार कुछ नहीं था. वह ऐसे बनाया गया मानो पिलर छत से चिपकाया गया हो. ऐसे में वह वनज सह नहीं सका और उखड़कर नीचे बैठे विद्यार्थियों पर आ गिरा.

हादसे में पांच बच्चे गंभीर घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में गीतांजली अस्पताल ले जाया गया. घायलों में लक्ष्मी पुत्री मोहन गमेती, केसर पत्री शंकर गमेती, नाराणी पुत्री भागजी गमेती, राधा व मोनिका शामिल हैं. इनमें से दो की मौत हो गई है, हालांकि उनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई है. हादसे की सूचना पर स्कूल में गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा, गिर्वा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक व अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे हैं.

  मात्रिका राजावत ने थल सैनिक शिविर में राजस्थान का नेतृत्व किया
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds