
Udaipur . Udaipur शहर के समीपवर्ती जोगी तालाब गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में Wednesday को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में छात्राओं की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गए. हादसे ने स्कूल में किए गए निर्माण की भी पोल खोल दी.
दरअसल, स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ का आयोजन था. ऐसे में मटकी बांधने के लिए रस्सी बांधी गई. रस्सी का एक छोर झंडा लगाने वाले पोल पर बांधा गया और दूसरा पानी की टंकी पर. रस्सी पर जोर पड़ते ही पोल पिलर सहित नीचे आ गया.
दरअसल, पोल का पिलर स्कूल की छत की मुंडेर पर बनाया गया था और उसका आधार कुछ नहीं था. वह ऐसे बनाया गया मानो पिलर छत से चिपकाया गया हो. ऐसे में वह वनज सह नहीं सका और उखड़कर नीचे बैठे विद्यार्थियों पर आ गिरा.
हादसे में पांच बच्चे गंभीर घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में गीतांजली अस्पताल ले जाया गया. घायलों में लक्ष्मी पुत्री मोहन गमेती, केसर पत्री शंकर गमेती, नाराणी पुत्री भागजी गमेती, राधा व मोनिका शामिल हैं. इनमें से दो की मौत हो गई है, हालांकि उनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई है. हादसे की सूचना पर स्कूल में गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा, गिर्वा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक व अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे हैं.
