



Moradabad , 17 सितम्बर . स्प्रिंगफील्ड स्कूल नया Moradabad में आयोजित जनपदस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन Sunday को स्कूल के डायरेक्टर विपिन जेटली ने किया. बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग व अंडर-19 आयु वर्ग बालक-एकल के साथ अंडर-19 आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले सम्पन्न हुए.
बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग बालक-एकल मुकाबले में निर्वाण यादव गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने प्रथम, सूर्यांश राजकीय इंटर कॉलेज मुंडापांडे ने द्वितीय तथा मोहम्मद रजा कंपोजिट स्कूल रुस्तमपुर में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डबल्स मुकाबले में विराट व अभीष्ट आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, देव सिंह व सूर्यांश राजकीय इंटर कॉलेज मुंडापांडे ने द्वितीय तथा मो. उवैस व मो. रजा कंपोजिट विद्यालय रुस्तमपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग बालक के एकल मुकाबले में अनंत कपूर गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने प्रथम, सरवन-जीजी हिंदू इंटर कॉलेज द्वितीय तथा लक्ष्य Gandhinagar पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
अंडर-19 आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले में मयंक यादव तथा सत्यम तिवारी एसडीएम इंटर कॉलेज ने प्रथम, असगर अली एवं विशेष कुमार जुल्फिकार हुसैन तुर्की इंटर कॉलेज में द्वितीय तथा हर्षित व मोक्ष बंसलवाल महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज कांठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जनपद स्तर पर चयनित हुए खिलाड़ी 22 सितम्बर को रामपुर में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
जायसवाल/दिलीप
