Chhattisgarh

रायपुर : पत्रकारों के लिए पोलचेक 2023 ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन 20 को

पत्रकारों के लिए पोलचेक 2023 ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन  

Raipur, 19 सितंबर . गूगल न्यूज इनिशेटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क और डेटालीड्स के संयुक्त तत्वावधान में Raipur में आगामी Assembly Electionsों की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए पोलचेक 2023 ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन आंजनेय विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में 20 सितंबर ( Wednesday ) प्रात: 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जायेगा. कार्यक्रम आंजनेय विश्वविद्यालय और Raipur प्रेस क्लब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

  चेरपल्ली में मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन

इस प्रशिक्षण में पत्रकारों, तथ्य-जाँचकर्ताओं, मोबाइल पत्रकारों, Media शिक्षकों, विज़ुअलाइज़र, डेटा पेशेवरों, शोधकर्ताओं, नीति विशेषज्ञों भाग ले सकते है. कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन http:horturl.at/kzCU8 पर जा कर करा सकते है. यह ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है. चयनित प्रतिभागी को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

  कोरबा : कुसमुंडा रोड पर आवागमन सुलभ बनाने की मांग, जाम के खिलाफ दो को माकपा करेगी विरोध प्रदर्शन

/ गेवेन्द्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds