
New Delhi, 1 सितंबर . दिल्ली Police अपराध शाखा की टीम ने एक कुख्यात लुटेरे नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार किया है. आरोपित कस्तूरबा नगर, शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है और थाना अशोक विहार के मामले सहित 13 मामलों में वांछित है. वह दिल्ली के विवेक विहार का हिस्ट्रीशीटर भी है. यह पहले से 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उप्र Police भी इसे ढूंढ़ रही थी. उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गई है.
पूछताछ में Police को पता चला कि लगभग 9 साल पहले सुबह की सैर के दौरान एक युवती से दो लड़के उसकी गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गए थे. इस संबंध में थाना अशोक विहार में केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में जमानत मिलने के बाद जेल में सरेंडर नहीं करने पर Police ने उसे वांछित की लिस्ट में डाल दिया.
पूछताछ में नितिन ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्नैचिंग और लूट करता था. लूटे गए गोल्ड को सुनारों के पास और मोबाइल को डीलरों को बेच देते थे.
उसके दूसरे साथियों को उप्र Police पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह स्नैचिंग-लूट-चोरी आदि के 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आरोपित नितिन लूट और स्नैचिंग के 13 मामलों में वांछित भी है. आरोपित नितिन शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है और चौथी कक्षा तक पढ़ा है. गिरफ़्तारी से बचने के लिए वह बार बार अपने ठिकाने बदल रहा रहा था.
/ अश्वनी
