CRIME

पुलिस कांस्टेबल 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

Police कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

बीकानेर, 19 सितम्बर . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने Tuesday को जिले के बज्जू Police थाना के कांस्टेबल बनवारीलाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. कार्रवाई एसीबी अधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में की गयी.

परिवादी मनीराम बिश्नोई ने बताया कि उसके खिलाफ बज्जू Police थाने में दर्ज परिवाद को लज्जा भंग एवं एससी एसटी का मुकदमा सम्बन्धित रिपोर्ट बताते हुए उक्त परिवाद को बंद करने तथा फाईल तैयार करने के खर्चे पानी के लिए बनवारीलाल ने 15 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद मनीराम ने एसीबी को बनवारीलाल की शिकायत की और बाद में एसीबी ने अपनी योजना के तहत बनवारीलाल को ट्रेप किया.

  डॉ. हत्याकांड : आरोपित पर चले बुलडोजर सहित छह मांगों की सहमति के बाद हुआ हुआ अंतिम संस्कार

/राजीव

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds