जयपुर (jaipur) . जयपुर (jaipur)के प्रताप नगर इलाके में एक महिला से नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 20 वर्षीय पीडि़ता घाड टोंक की रहने वाली बताई जा रही हैं. पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपित भंवर मीणा उसका परिचित है. युवती का आरोप है कि भंवर मीणा किसी काम के बहाने पीडि़ता को सेक्टर-8 प्रताप नगर लेकर आया. वहां पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. नशीला पेय पीते ही पीडि़ता को हालत बिगड़ने लगी और बेहोशी हो गई. इसके बाद अचेतावस्था में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुर कर दी है.
Please share this news