Bihar

आगामी पर्व त्योहार में पुलिस सादे लिबास में रखेगें कड़ी निगाहें

सहरसा-बैठक
सहरसा-बैठक

सहरसा,19 सितंबर . अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में भूमि विवाद,विधि व्यवस्था एवं भू-समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि से संबंधित बैठक की गई.

बैठक में वीडियो काॅनफ्रेसिंग के माध्यम से सभी अंचल के अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकाारी एवं सभी थानाध्यक्ष जुड़े थे.प्रखंडवार भूमि विवाद एवं विधि-व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक आहुत की गई. वही थानावार सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से प्राप्त आवेदन की भू-समाधान पोर्टल पर की गई प्रविष्टि से इसके निष्पादन की समीक्षा की गई.सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रति सप्ताह प्राप्त होने वाले आवेदन की भू-समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि की जाती है. तथा निष्पादित किये जाने वाले आवेदन की प्रविष्टि की जाती है.

  प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा से पीड़ित को मिलेगी मुफ्त कानूनी सहायता

किसी भी अंचल एवं थाना पर गंभीर विषयों से संबंधित आवेदन लंबित नहीं है. सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से प्राप्त अवेदन के ससमय निष्पादन करने के निर्देश के साथ बैठक की समाप्ति की गई. Police उपाधीक्षक मुख्यालय एजाज हाफिज मानि बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया गया आने वाले दिनों में त्योहार शुरू होने वाले हैं. ऐसे समय चैन स्नेंचिग, मोबाईल पोकेटमारी इत्यादि की घटनाओं से बचाव हेतु अभी से इन सभी पर Police की कड़ी निगाह रहेगी. Police सादे लिवास में रहेंगें. इस संबंध मे विधि व्यवस्था के मददेनजर सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया.

  बेगूसराय : पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो चचेरी बहनों की मौत

/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds