
फतेहाबाद, 19 सितम्बर . नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गांव भिरड़ाना के एक मकान में Tuesday को छापेमारी कर Rajasthan की एक महिला सहित दो लोगों को काबू किया है. उनके पास से डोडा पोस्त बरामद किया है. महिला यहां Rajasthan से डोडा पोस्त सप्लाई करने आई हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार Haryana राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम एएसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर फतेहाबाद से भूना रोड पर पांचवां मील पर मौजूद थी. इसी दौरान Police को सूचना मिली कि गांव भिरड़ाना निवासी भोला सिंह नामक व्यक्ति डोडा पोस्त तस्करी का धंधा करता है. उसको भजनो बाई उर्फ छम्मो बाई निवासी सिकरी, जिला Bharatpur , Rajasthan डोडा पोस्त सप्लाई करके जाती है. आज भी भजनो बाई दो कट्टों में डोडा पोस्त लेकर गांव भिरड़ाना में सप्लाई करने के लिए आई हुई है.
अगर मौके पर छापेमारी की जाए तो उन्हें नशीले पदार्थों सहित पकड़ा जा सकता है. इस सूचना पर Police टीम गांव भिरड़ाना में भोला सिंह के घर पहुंची तो देखा कि वहां कमरे में एक व्यक्ति और महिला बैठे थे और इनके पास दो प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे. Police को देखकर दोनों घबरा गए और प्लास्टिक कट्टों को चारपाई के नीचे छिपाने लगे. Police कर्मचारियों ने दोनों को काबू कर पूछताछ की तो इन्होंने अपने नाम भोला सिंह व भजनो बाई बताया. Police ने जब प्लास्टिक कट्टों की तलाशी ली तो इनमें से 20 किलो 790 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. इस पर Police ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
/अर्जुन
